कांग्रेस पार्षद ने की खुदकुशी
सुसाइड नोट में न्यूज पोर्टल चलाने वाले युवक का जिक्र
रायगढ़। नगर निगम की कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पार्षद संजना के भाई ने जब गुरुवार दोपहर उन्हें उल्टी करते देखा तो उन्हें जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिली। इसके बाद संजना को दोपहर करीब ढाई बजे आनन-फानन में मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अफसरों सहित कांग्रेस नेता व अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए हैं।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शाम को पार्षद संजना शर्मा के घर उनके कमरे की तलाशी लेने के लिए पहुंची। वहां पर पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। यह सुसाइड नोट एक प्रार्थना पत्र के रूप में है, जिसे थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए लिखा गया है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि सुसाइड नोट में एक न्यूज पोर्टल चलाने वाले युवक का जिक्र है।
लिखा है कि वह फेसबुक, सोशल मीडिया के साथ पोर्टल न्यूज में मेरे विषय में बहुत अनर्गल बातें लिखी हैं। अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार उसे माना जाए। हालांकि पुलिस युवक का नाम अभी उजागर नहीं कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।