अमानक मिठाइयों को नष्ट किया, खाद्य एवं औषधि विभाग ने की कार्रवाई

अमानक मिठाइयों को नष्ट किया, खाद्य एवं औषधि विभाग ने की कार्रवाई
इसी तरह 9 अगस्त को फ़ूड सेफ्टी टेस्टिंग मूविंग लैब के माध्यम से बलौदाबाजार शहर व अर्जुनी के कुल 14 फर्म से कुल 60 नमूने जांच स्पॉट पर किया गया जिसमे से 2 नमूने बालूशाही व लौंग लता अवमानक प्राप्त हुआ जिसे मौके पर नष्ट करा कर सुधार के निर्देश दिए गए।आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित बजरंग होटल व रूपड़ा मिस्ठान को भी मैनुफैक्चरिंग डेट डिसप्ले नही करने के लिए नोटिस जारी किया गया। कलकत्ता स्वीट्स बलौदाबाजार में अन हाईजीन स्थिति में पाए जाने पर 20 किलो ग्राम गुलाब जामुन,5 किलो ग्राम बर्फी 5 किलो काजू बर्फी मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कराया गया।