BMW कार में मिली लाश की हुई पहचान

BMW कार में मिली लाश की हुई पहचान

भिलाई। बुधवार की रात न्यू बसंत टाकीज के पास BMW कार में मिली लाश की पहचान हो गई है। मृतक के भाई ने  शव की पहचान की है। युवक की पहचान नसीम बेग (35 साल) के रूप में हुई है जो टाटा लाइन कैंप-1 में रहता था. बसंत टॉकीज के आगे भिलाई की तरफ जाने वाले हाईवे की लेन में टायर दुकान में हेल्पर का काम करता था। रात में वह सड़क किनारे खड़ी किसी भी गाड़ी के अंदर सो जाता था। 


बता दें की भिलाई में हाईवे के किनारे खड़ी एक BMW कार में युवक का सड़ा-गला शव मिला है। युवक की पहचान नसीम बेग (35 साल) के रूप में हुई है। CCTV फुटेज से पता चला कि नसीम शराब के नशे में कार में दाखिल हुआ, लेकिन बाहर नहीं निकल पाया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात लगभग 8.30 बजे सूचना मिली की तीन दर्शन मंदिर के सामने हाईवे के किनारे एक BMW कार CG 04 CX 0360 खड़ी है। कार के अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही थी कि युवक की हत्या कर शव को कार में डाला गया है। लेकिन जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि 24 मार्च को होली की वजह से सभी दुकानें बंद थीं।

नसीम ने काफी शराब पी रखी थी। वह नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए आया। उसने हाईवे के किनारे खड़ी BMW का गेट खोला तो वो खुल गया। इसके बाद नसीम कार के घुसा, लेकिन बाद में बाहर आने के लिए गेट खोल नहीं पाया। इससे सांस लेने में दिक्कत हुई और उसकी मौत हो गई। होली की वजह से तीन दिन तक गाड़ी बनाने और पुरानी गाड़ी बेचने की दुकानें बंद थीं। बुधवार 27 मार्च को दुकान संचालक को कार से बदबू आनी शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने कार के विंडो से देखा तो अंदर बॉडी थी। दुकान संचालक ने फौरन पुलिस को फोन करके सूचना दी।