बीच सड़क पर खड़ी कर दी गई दीवाल, मोहल्लेवाली वर्षों से परेशान
भिलाई। राजीव नगर वार्ड 19 बजरंग चौक गौरीशंकर खटाल के पास सड़क के बीचों बीच दीवाल खड़ी कर दिए जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब 2 वर्ष पूर्व भिलाई नगर निगम के आयुक्त को मोहल्लेवासियों द्वारा दीवाल हटाने ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
सबिता देवी, ईश्वर सोहू, सुनिता सोनकर, दुलारी सोनकर, बहादुर वर्मा सहित मोहल्लेवासियों ने बताया कि गौरीशंकर खटाल के पास एक परिवार द्वारा सड़क के बीचों बीच दीवाल खड़ी कर दी गई है। इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आने जाने के लिए घुमकर जाना पड़ता है। पार्षद रामानंद मौर्या से भी इस समस्या से अवगत कराया गया है।
दीवाल हटाने 6 माह की मांगी थी मोहलत
इस विषय पर जब पार्षद रामानंद मौर्या से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि गृह निर्माण के कारण उक्त परिवार द्वारा दीवाल खड़ी की गई है। उक्त परिवार ने दीवाल हटाने 6 माह का समय मांगा था जो दिसंबर 2022 में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद कार्यवाही की जाएगी।