विधायक ललित चंद्राकर ने श्रीराम की पूजा कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शनिवार को गंजपारा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में प्रभु श्रीराम जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और कल्याण की कामना की।
विधायक चंद्राकर ने मंदिर परिसर में आयोजित रामचरितमानस कथा का श्रवण भी किया और कहा कि इस कथा से हमें प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन और उनके कर्तव्यों की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि जीवन जीने की दिशा देने वाला मार्गदर्शन है, जो समाज को एकजुट करने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का संदेश देता है। पूजा-अर्चना और कथा श्रवण के बाद विधायक चंद्राकर ने उपस्थित श्रद्धालुओं से भी संवाद किया और सबके मंगल की प्रार्थना की।