अवैध रूप से शराब को अधिक मात्रा में रखकर बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब को अधिक मात्रा में रखकर बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग।  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में  अति पुलिस अधीक्षक मोदी अनंत सह जिला दुर्ग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश राठौर के मार्ग दर्शन में जुआ, सट्टा, अवैध शराब गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा है। आज दिनांक 08.08.2022 को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम तिरंगा तरफ अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर ग्राम तिरंगा शिवाजी चौक कुर्मी भवन के सामने खुला स्थान में एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर घेरबंदी कर रेड कार्यवाही कर दो व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम गनेश्वर देशमुखात पिता राजेन्द्र देशमुख उम्र 29 वर्ष पता ग्राम तिरंगा थाना अण्डा जिला दुर्ग तथा शैलेश कुमार दिल्लीवार पिता प्रवीण कुमार दिल्लीवार उम्र 22 वर्ष पता आम तिरंगा बाना अण्डा जिला दुर्ग का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी की तलाशी लेने पर 35 पौथा देशी लेन मंदिरा जिसके प्रत्येक शीशी में 180 एमएल शराब भरा हुआ मंदिरा जुमला 6.03 बल्क लीटर किमती 2800 रूपये का पाया गया तथा नगदी रकम 550 रुपया पाया गया। एक सफेद रंग की बोरी में 34 पौवा देशी मदिरा प्लेन एवं नगदी रकम 430/- रूपया मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफतार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव, याना अण्डा प्र. आर. क्रमांक 151, प्र.आर. के. 377 कमलेश साहू, आर.क. 613 अजय कुमार ढीमर, आर . 431 नितेश कुरें, की मुख्य भूमिका रही है।