दुर्ग में पुरानी रंजिश के चलते हत्या का प्रयास, 1 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार
दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 1 नाबालिग सहित 6 आरोपियो को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 294, 506, 456,307, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. अभिषेक पल्लव ( भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं वैकर वैभव रमण लाल (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, एवं थाना प्रभारी मोहन नगर विपिन रंगारी के नेतृत्व मे गुंडा गर्दी एवं समाज मे अशांति फैलाने वाले अपराधियो पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 04.11.2022 के देर रात्री मे प्रार्थिया सकीना खान पति अब्दुल वाहिद निवासी राम नगर सिकोलाभाठा ने रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 04.11.2022 के रात्री करीब 11:00 बजे इनके मोहल्ले का जगजीत सिंह उर्फ कैप्टन पिता स्व. सुरेन्दर सिंह उम्र 28 वर्ष अपने साथी राहुल मरकाम पिता राजेश मरकाम उम्र 20 वर्ष, रजत सोनी पिता रवि सोनी उम्र 22 साल सभी निवासी रामनगर सिकोलाभाठा इसके घर अंदर जबरदस्ती घुसकर इसके पति अब्दुल वाहिद उर्फ पिंटू पठान को जवरन घर अंदर से खीच कर मंजीत किराना दुकान के पास ले गये। वहा अश्लील गाली गलीच कर वांस का डण्डा, लात घुंसा से मारपीट करने लगे तथा राहुल मरकाम अपने पास रखे चाकू से पिंटू को जांघ मे कई वार मारकर घायल कर दिया। कैप्टन व रजत सोनी बांस डण्डा से हत्या करने की नियत से सिर व शरीर मे वार कर गंभीर चोट पहुचाये है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 414 / 2022 धारा 294, 506, 456,307, 34 पुछताछ भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण कि विवेचना के दौरान मौके के अन्य गवाहो से करने पर ज्ञात हुआ कि घटना में सुरेश उर्फ कोंदा सोनकर, शुभम उर्फ समीर दुबे एवं एक अपचारी बालक की भी संलिप्तता है सभी आरोपीगण पुलिस से बचने के लिए फरार हो गये थे जिन्हे गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल पुलिस की कई टीमे लगाई गई थी पुलिस बल द्वारा अथक परिश्रम कर घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपीगण को पकड़ा गया। दिनांक 06.11.2022 को उक्त सभी आरोपियो को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर बताये कि पिंटू पठान झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो हम लोगो से वाद विवाद झगडा लडाई करता रहता था जिसके कारण हम लोग पिंटू से रंजिश रखते थे,पुरानी रंजिश के चलते हत्या की योजना बनाकर हमला किये है। प्रकरण के आरोपियो को आज दिनांक 06.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मोहन नगर विपिन रंगारी, सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि भीखम साहू, प्र.आर.मनीप अग्निहोत्री, प्र.आर. मुकेश कुसरे, आर. ओम प्रकाश देशमुख, क्रांति शर्मा, नवीन यादव, नवीन यादव, पाटनकर एमन चंद्राकर एवं ए.यु.सी.सी. के जावेद खान, प्रदीप सिंह, यंजीर की सराहनीय भूमिका रही ।