पीपल पेड़ के नीचे बेच रहा था नशीली गोली, 912 कैप्सुल के साथ मध्यप्रदेश का युवक दुर्ग में पकड़ा गया

पीपल पेड़ के नीचे बेच रहा था नशीली गोली, 912 कैप्सुल के साथ मध्यप्रदेश का युवक दुर्ग में पकड़ा गया

दुर्ग। पीपल पेड के नीचे नशीली गोली बेचते एक आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के कब्जे 8373 रुपए मूल्य के 912 प्रतिबंधित कैप्सुल जब्त की गई है। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8, 22 (ग), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 
दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर से मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली कि कैलाश नगर सूर्या होटल के पीछे पीपल झाड़ के पास एक व्यक्ति नशीली दवाई का विक्रय कर रहा । इस सूचना पर दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी संतोष कुमार मिश्रा उम्र 49 साल निवासी हनुमान नगर दुर्ग, स्थाई पता ग्राम बेला पोस्ट हर्दी, थाना गुढ जिला रीवा मध्यप्रदेश को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई स्पास्कोरेवन प्लस केस्लुस और ंंआडस्पा प्रो केप्सुल विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 912 नग नशीली केप्सुल जब्त की गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, उनि उमा ठाकुर, प्र. आर. सूर्यहिंद यादव, आरक्षक राजकुमार दलई एवं दुर्ग सिविल टीम से किशोर सोनी, नासीर बक्स, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही ।