भिलाई: आइसक्रीम का ठेला लगाने को लेकर पिता पुत्र की जमकर पिटाई, मामला दर्ज
भिलाई । टाऊनशिप में आइस्क्रीम का ठेला लगाने को लेकर ऊपजे विवाद में समान व्यवसाय करने वाले दो लोगों में जमकर मारपीट हुई। कल रात हुए इस विवाद में बसन्त टाकीज के पीछे कैंप 1 प्रगति नगर निवासी पिता-पुत्र को चोट आई है। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी लोकेश जैसवाल के खिलाफ धारा 294, 323 व 506 के तहत देर रात अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात 8 बजे सेक्टर-8 में बसंत टाकीज़ के पीछे प्रगति नगर निवासी महेश प्रसाद जैसवाल (52 वर्ष) ने अपने बेटे के साथ आइस्क्रीम ठेला लगाया। इसी दौरान लोकेश जैसवाल वहां आया और पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें वहां से ठेला हटाने कहा। उसने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे बैस बाल बैट से महेश को मारने लगा। बीचबचाव में महेश का पुत्र रोहित जैसवाल आया तो लोकेश ने उसे भी मारा। महेश के सिर, गला, कमर और रोहित के बांए हाथ में चोट आई है। यहां मारपीट होता देख भीड़ इकट्टा हुई तो आरोपी मौके से फरार हो गया।