चार इनामी खूंखार नक्सली गिरफ्तार

26 नवंबर को भांसी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में थे शामिल

चार इनामी खूंखार नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। भांसी क्षेत्र में 26 नवंबर को वाहनों में आगजनी करने की घटना में शामिल दो ईनामी सहित 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर एवं यंग प्लाटून सीआरपीएफ 230 बटालियन एवं थाना भांसी का संयुक्त बल भांसी क्षेत्र में  माओवादियों के उपस्थिति की सूचना पर ग्राम गहनार, कोण्डापाल, हुर्रेपाल एवं बेचापाल के जंगल/पहाड़ी की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान ग्राम हुर्रेपाल एवं कोण्डापाल के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 4 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बोटी उर्फ बदरू इच्छाम (28 वर्ष) हुर्रेपाल गायतापारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया कमाण्डर (1 लाख ईनामी), लक्ष्मण हपका (25 वर्ष) एटेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष (1 लाख ईनामी) , मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम (25 वर्ष) हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर, सोनारू मडक़ाम (19 वर्ष) कोण्डापाल गहनारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ग्राम कोण्डापाल डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना एवं 26 नवंबर को भांसी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताये। नक्सलियों के विरूद्ध थाना भांसी में धारा 147, 148, 149, 294, 506, 435 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक* ???? 
https://chat.whatsapp.com/FwwNKBgL1NhBGuB7lYwmmV