शिव मंदिर के पुजारी पर विवाद, पुजारी पर डराने-धमकाने का आरोप, समिति और मोहल्लेवालों ने उठाई आपत्ति

शिव मंदिर के पुजारी पर विवाद, पुजारी पर डराने-धमकाने का आरोप, समिति और मोहल्लेवालों ने उठाई आपत्ति

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के तृत क्वार्टर्स के पास स्थित शिव मंदिर में पुजारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पहले यह मंदिर दुर्गा मंदिर के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्थापना मोहल्ले की महिलाओं और लोगों ने मिलकर की थी।

जानकारी के अनुसार बाद में सत्या ठाकुर नाम के व्यक्ति ने यहां शिवलिंग स्थापित कराया और पूजा-पाठ की जिम्मेदारी ली। समिति ने उन्हें यह जिम्मेदारी इस वादे पर दी थी कि वह प्रतिदिन विधि-विधान से पूजा करेंगे और मंदिर की देखरेख करेंगे।

लेकिन अब नर्मदेश्वर शिव दुर्गा सेवा समिति और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पुजारी के तौर-तरीकों से उन्हें आपत्ति है। समिति की महिलाओं का आरोप है कि सत्या ठाकुर मंदिर परिसर में विवादित गतिविधियां कर रहे हैं और भगवान के नाम पर लोगों को डराते-धमकाते हैं। यहां तक कि वह खुद को एक विशेष राजनीतिक पार्टी से जुड़ा बताकर भी दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। समिति का कहना है कि अब वे इस पुजारी को बदलना चाहते हैं। जब इस बारे में पंडित से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बातचीत से साफ इनकार कर दिया और अपना पक्ष रखने से मना कर दिया। इसी मोहल्ले में बीजेपी नेत्री स्वीटी कौशिक का ससुराल भी है, जो स्थानीय लोगों के हर सुख-दुख में शामिल रहती हैं। लेकिन इस विवाद के बीच मोहल्लेवासी और समिति उलझन में हैं कि किसकी बात पर भरोसा करें।