पुरुष नसबंदी शिविर में दो पुरुषों ने अपनाया स्थायी परिवार नियोजन साधन

पुरुष नसबंदी शिविर में दो पुरुषों ने अपनाया स्थायी परिवार नियोजन साधन

भिलाई, 17 जुलाई 2025। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण एवं लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए भिलाई के सुपेला शहरी परिवार कल्याण स्वास्थ्य केंद्र में पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में तथा डॉ. पी.एम. सिंह (शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सुपेला) एवं खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी हितेंद्र कोसरे, राजेंद्र डाहरे (रिसाली) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

शिविर में दो पुरुषों ने स्थायी परिवार नियोजन साधन के रूप में नसबंदी का विकल्प चुना। नसबंदी ऑपरेशन सर्जन डॉ. ए.के. सान्याल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर डॉ. जामगढ़े, डॉ. बी. सक्सेना, सेक्टर सुपरवाइजर विजय सेजुले, अनिल नागदेवे, मनोज साहू, लाभु साहू, गुलाब साहू (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष) के साथ-साथ मितानिन कार्यकर्ता एवं रागनी सिस्टर, सुखनंदन सहित समस्त स्टाफ का शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

लैंगिक संतुलन के लिए प्रेरणादायक कदम

परंपरागत रूप से नसबंदी की जिम्मेदारी महिलाओं पर अधिक होती है, ऐसे में पुरुषों द्वारा लिए गए यह कदम सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदार पारिवारिक सोच की दिशा में अहम माना जा रहा है।

जनहित में अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे परिवार नियोजन की जानकारी लें, पुरुष नसबंदी जैसे विकल्पों पर विचार करें और संतुलित परिवार के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

आजाद हिंद Times" से जुड़ें – जहां जनहित की खबरें सबसे पहले मिलती हैं।
स्वास्थ्य, जागरूकता और समाज सुधार की ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें।