
भिलाई। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन धमन भट्टी सेफ्टी कमेटी की बैठक मुख्य महा प्रबंधक मनोज कुमार एवं धमन भट्टी के सभी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में प्रमुख रूप से संयंत्र वर्क्स एच र सूरज सोनी, उप महाप्रबंधक अंजनी एवं धमन भट्टी डीएसओ विकास नसीने, महाप्रबंधक प्रभारी श्रीनिवास गुजजू, संयंत्र सीईडी विभाग से महाप्रबंधक, आपरेशन,मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल,विभाग के सम्बंधित अधिकारी एवं भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन की ओर से संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू, प्रदीप पाल, विनोद उपाध्याय, पूरन लाल साहू, राजेश बघेल, अरूप राय, जनकराम ध्रुव, अविनाश वेगी, पी श्रीनिवास राव, विवेक सिंह, रजनीश सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता उपस्थित थे। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ सेफ़्टी कमेटी के सदस्यों ने बैठक में मुख्य महाप्रबंधक एवं संयंत्र के एच आर से धमन भट्ठी विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई एवं अपने सुझाव भी दिए। धमन भट्टी विभाग के सेफ्टी एवं वेलफेयर से संबंधित सभी ज्वलंत मुद्दों को शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई । प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कर्मचारी से जुड़े इन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा ।

इन प्रमुख मुद्दों पर की गई चर्चा
1. ब्लास्ट फर्नेस के हाईलाइन के कर्मचारी कई महीनों से डस्ट से परेशान हैं । स्टाक हाउस नम्बर 4 और 6 का डस्ट को पाईप के माध्यम से हाई लाईन में भेजा जा रहा है । अत्यधिक डस्ट के कारण ओ.बी.सी. आपरेटर एवं ओ.टी.सी. कर्मचारियों को कार्य करने में असुविधा एवं श्वांस की तकलीफ हो रही है । यह सुरक्षित कार्यप्रणाली का उल्लंघन है ।
2. हाई लाईन एरिया में पीने का पानी की व्यवस्था की जाए । इलेक्ट्रिकल शिफ्ट रूम, , एफ.एफ.सी.आर. नम्बर 4 एवं 6 पीने का पानी नहीं आ रहा है ।
3. हाई लाईन का ओवर हेड क्रेन जर्जर हालत में है । भविष्य में कभी भी दुर्घटना घट सकती है।
4. BF-7 प्लेटफार्म नं. R-9 में हमेशा कूलर का प्रेशर टेस्टिंग किया जाता है जहाँ पर कुछ जगह खड़े होने के लिये प्लेटफार्म नहीं है । हाई रिक्स में काम करना पड़ रहा है ।
5. CDPP सीवरेड चेम्बर जाम है और टायलेट का अंदर और बाहर का प्लास्टर भी झड़ चुका है टायलेट जर्जर अवस्था में है जिसमें सुधार की आवश्यकता है ।
6. हाई लाइन जंक्शन 27 का टायलेट ब्लास्ट फर्नेस विभाग द्वारा बनाया गया है जो जर्जर स्थिति में है । यहाँ महिला रेस्ट रूम की आवश्यकता है ।
7. कमर्शियल एरिया (शिपिंग) जैसे अति संवेदनशील सेक्टर में हर साल में रोटेशनल ट्रासफर होना चाहिए ।
8. वेलफेयर बिल्डिंग नम्बर 8 में महिला एवं पुरूष रेस्ट रूम की आवश्यकता है।
9. ब्लास्ट फर्नेंस-1 के सामने अंधा मोड़ है जहाँ सुलभ शौचालय बन रहा है । वहाँ बड़ा गड्ढा है एक्सीडेंट का बहुत चांसेस रहता है । इस मोड़ पर बारीश में पानी भर जाता है वहाँ सुधार की आवश्यकता है ।
10. संयंत्र में ठेकेदारों द्वारा ठेका श्रमिकों के लिय़े बनाये गेट पास श्रमिकों का 50 प्रतिशत ही कार्य स्थल में इस्तेमाल कर ज्यादा हाजिरी आपरेटिंग अथारिटी से प्राप्त कर ले रहे हैं । कर्मियों का ई.एस. आई. कार्ड एवं बीमा की कापी ठेकेदार अपने पास रखकर श्रम कानूनं से खिलवाड़ किया जा रहा है एवं श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है । आज ठेका श्रमिकों में सुरक्षा का वातावरण है एवं अत्यधिक मानसिक दबाव में कार्य कर रहे है जो सीधे उत्पादन एवं संयंत्र के सुरक्षा के लिए गंभीर है ।
11. ठेका श्रमिकों का पेमेंट स्लिप दिलवाया जाए ठेकेदार ठेका श्रमिकों के वेतन श्रमिकों के वेतन को बैंक में जमा करने के बाद उसके वितन से 30 प्रतिशत राशि नगद वापस ले लिये जाते है श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है । इस पर तत्काल रोक लगाया जाए ।
12. कैंटिनों के खाद्य सामग्री की क्वालिटी, क्वाटिंटी एवं सफार् में विशेष ध्यान दिया जाए । कैंटिन सेल द्वारा रेट बढ़ा दिया गया है जो अनुचित एवं कर्मचारियों का शोषण है ।
13. BF-8 में TLRS सेक्शन के प्रथम तल के हाल में टाइल्स एवं सीलिंग फैन की आवश्यकता है ।
14. वेलफेयर बिलिंग 8 के शिपिंग आफिस के रोड बनवाया जावे । दोनों तरफ रोड में पानी भर जाता है सुधार की किया जाए ।
15. स्टोव का हाट ब्लास्ट वाल में पेकिंग बार-बार उड़ जाता है पेकिंग के क्वालिटी में सुधार किया जाए ।
16. धमन भट्टी 1 से 8 नंबर तक मोटर साइकिल एवं कार रखने के लिए स्टैंड टीन शेड बनाया जाये ।
17. कंपनी के नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर खोला जाए ।
18.आर सी एल बिल्डिंग के सामने 8 नंबर फर्नेस जाने वाले सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाए ।इन सभी मांगों को
भिलाई इस्पात मजदूर संघ मांग करता है कि कर्मचारियों के हित में इन सभी मुद्दों को शीघ्र निराकरण किया जाए ।