फर्जी खातों के माध्यम से सहकारी बैंक में 23 करोड़ रुपए का गबन, बैंक मैनेजर सहित 11 लोग गिरफ्तार

बलरामपुर। सहकारी बैंक की दो शाखाओं कुसमी और शंकरगढ़ में फर्जी खातों के माध्यम से करीब 23 करोड़ रुपये का गबन की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार इस गबन में बैंक के ही कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों को बलरामपुर, अंबिकापुर और कोरिया जिलों से अंजाम दिया गया है।