दुर्ग में सफाई व्यवस्था की खुली पोल, हल्की बारिश में ही दुकानों में घुसने लगा गंदा पानी, नालियों की सफाई नहीं

दुर्ग। हल्की बारिश ने नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। नालियों में अवैध कब्जा और साफ सफाई नहीं होने के चलते गंदा पानी दुकानों में घुस रहा है। दुर्ग बस स्टैंड चूड़ी लाइन में नाली सफाई नहीं होने और होटल का कचरा नाली में जमा होने के चलते नाली का गंदा पानी दुकान के भीतर घुसने के साथ ही सड़क पर बह रहा है। इससे व्यापारियों में आक्रोश है। बताया जाता है कि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकी महापौर द्वारा लगातार क्षेत्रों की भ्रमण करते हुए नालियों की सफाई करवाई जा रही है।