खबर का असर: भिलाई में पकड़ा गया ठगी का आरोपी, UPI से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर कर हो जाता था फरार, कई वारदातों को दिया है अंजाम, देखें VIDEO
भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी द्वारा शहर में घूम-घूम कर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जाता था। आरोपी UPI से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर कर फरार हो जाता था। आजाद हिंद टाइम्स ने 22 अप्रैल 2025 को ठगी के नए स्वरूप को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था।
थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 21.04.2025 को प्रार्थी अरविन्द कुमार मिश्रा की आकाशगंगा सुपेला स्थित दुकान में एक लड़का नितिन सोनी प्रार्थी को मोबाईल रिपेयरिंग व नेक बैंक खरीदने संबंधी बात करते हुए कि उसके पिता मार्केट में फंस गए है, मैं पैसा लाकर देता हूँ कहकर धोखा देकर 20000 रूपये ट्रांसफर करवा लिया और फरार हो गया। आरोपी व्दारा इसी प्रकार विभिन्न स्थलों पर इसी प्रकार अपराध कारित करते रहता है।
दिनांक 26.04.2025 को प्रार्थी अरविन्द कुमार मिश्रा की इस रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अप.क्र. 474/2025 धारा 318 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। सुपेला पुलिस व्दारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी नितिन सोनी को गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक चौहान, आरक्षक सूर्यप्रताप की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
आरोपी -नितिन सोनी निवासी अशोका बिरयानी स्टाफ रूम, नेहरू नगर सुपेला
इसे भी पढ़ें
मोबाइल दुकान संचालक से 20 हजार रुपए लेकर युवक फरार, चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल में भर्ती मरीज के पुत्र का बाइक लेकर अज्ञात युवक ने की ठगी, देखें VIDEO - https://www.azadhindtimes.com/AzadhindTimes-16640