नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट से हुई मरीज की मौत, तीन कर्मचारी सहित 9 लोग गिरफ्तार

सूरजपुर। नशा मुक्ति केंद्र में हुई मरीज की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 9 लोगों में से तीन आरोपी नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी हैं। वहीं, 6 आरोपी केंद्र में रहकर अपना इलाज करा रहे थे। पुलिस ने इसमें 5 आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार घटना 29 मार्च की है। मृतक विजय कुमार को उनकी पत्नी वर्षा ने 26 मार्च को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। तीन दिन बाद केंद्र से फोन आया कि विजय की तबीयत खराब है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। मृतक की पत्नी का आरोप था कि नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने पति से मारपीट की थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई थी। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस ने मामले की गहन जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और नशा मुक्ति केंद्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि मारपीट के कारण विजय की मौत हुई थी। पुलिस ने मामले में धारा 103, 191(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।
आरोपियों में सरगुजा के भुलंगा गांव का 23 वर्षीय विरेंद्र, मैनपाठ लुरैना का 43 वर्षीय तेन्जींग छंगपा और 21 वर्षीय राजदेव तिवारी शामिल हैं। इनके अलावा एक नाबालिग और पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को झारखंड के जिला लातेहार के प्रतापपुर, थाना महुआडांड से गिरफ्तार किया है, जिनमें संतोष गोस्वामी (25 वर्ष), ग्राम जिगना, थाना मोहनिया, जिला भभुआ, बिहार, कृष्णा कुमार प्रजापति (38 वर्ष), ग्राम नावापारा, चौकी करंजी, मनोज कुमार कर्ष (27 वर्ष), चर्चा कालरी, थाना चर्चा, जिला कोरिया, लक्ष्मी प्रसाद (24 वर्ष), ग्राम नमदगिरी, थाना सूरजपुर, अमित तिग्गा (39 वर्ष), ग्राम ढोढीबहार, थाना कासाबेल, जिला जशपुर शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। इस मामले में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।