पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या, देखें VIDEO

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पत्रकार की पहचान राघवेंद्र वाजपेई के रूप में हुई है। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। एएसपी (दक्षिण) सीतापुर प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि दोपहर करीब 3.15 बजे हमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीआई एक्टिविस्ट और पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। चार टीमें जांच कर रही हैं। हम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं।