म्यूल अकाउंट के जरिए पौने 9 करोड़ की ठगी, 17 कमीशनखोर गिरफ्तार
चंद पैसों के लालच में आकर सायबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई

राजनांदगांव। म्यूल अकाउंट के जरिए पौने 9 करोड़ रुपए की ठगी मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। ठगों का एक समूह जो पिछले 2-3 सालों से जिले में सक्रिय है। लोगों को पैसों का लालच देकर उनके खाते से ट्रांजक्शन करवाते थे और कमीशन का पैसा उन्हें देते थे। एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे पैसों के लालच में न आएं और अपने बैंक खातों का दुरुपयोग न होने दें। आरोपियों के विरुद्ध धारा 317 (2), 317(4), 317 (5), 111 3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। अवैध स्त्रोतों से प्राप्त रकम को अर्जित करने के लिए अपना व किसी अन्य का बैंक खाता, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम, चेकबुक को दूसरे को बेचना, किराये व कमीशन पर देना दण्डनीय अपराध है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के अनुसार ठगों ने आम लोगों को निशाना बनाया। उन्हें शेयर ट्रेडिंग, बैंक अप्रूवल करवाने, टावर लगवाने जैसे अलग-अलग मामलों का झांसा दिया और उनके बैंक खाते, चेकबुक और एटीएम कार्ड लिए। बैंक खाते बेचने और किराए पर देने वाले 16 आरोपी पकड़ाए है। राजनांदगांव साइबर सेल और बसंतपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों के खाते से पौने 9 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन हुए हैं। किसी को शक न हो इसलिए ठगी की थोड़ी थोड़ी रकम का ट्रांजक्शन करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में बैंक खाते बेचने और किराए पर देने वाले लोगों के साथ तीन खाता सप्लायर भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार "मिशन साइबर सुरक्षा" के तहत् थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर और साइबर सेल राजनांदगांव की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह सफलता पाई है। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कुल 17 बैंक खातों में साइबर ठगी के माध्यम से कुल 70,83,519 रुपये ठगी की रकम की गई थी। प्राप्त एवं बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल 6,00,00000/- (छ: करोड़ रुपये लगभग) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली। थाना बंसतपुर क्षेत्रांतर्गत एक्सिस बैंक शाखा राजनांदगांव में कुल 06 बैंक खातों में साइबर ठगी के माध्यम से कुल 27,32,900 रुपये ठगी की रकम की गई थी प्राप्त एवं बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल 2,74,00000/- (दो करोड़ चौहत्तर लाख रुपये) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की की गई। थाना कोतवाली के 12 म्यूल बैंक खाता धारक एवं बसंतपुर के 04 म्यूल बैंक खाता धारक कुल 16 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें 03 खाता धारक सप्लायर शामिल।
गिरफ्तार आरोपीगण
थाना कोतवाली, आरोपी :- (1) एवन दास मानिकपुरी, (2) मोह० सलीम, (3) चेतन निर्मलकर, (4) पूनमचंद साहू, (5) शेख फैजान, (6) मिहिर साहू, (7) चेतन मंडावी, (8) नागेश्वर बोरकर, (9) हिमांशु पात्रे, (10) खाता सप्लायर (एजेंट) - विजय कुमार देवांगन (11) चम्पेश कुमार देवांगन, (12) नितेश साहू, थाना बंसतपुर (1.) मोहित जयसिंघानी, (2.) शरद (2.) शरद हरिहारनो, (3.) प्रवेश मेश्राम खात खाँता (4.) सप्लायर (एजेंट) - गौरव चौहान