कंपनी के कर्मचारी ने किया लाखों रुपए गबन, एक गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई तीन थाना पुलिस ने की कार्रवाई

कंपनी के कर्मचारी ने किया लाखों रुपए गबन, एक गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई तीन पुलिस ने  श्री श्याम कैमिकल्स कंपनी हथखोज में काम करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कंपनी के लाखों रुपए गबन कर धोखाधड़ी किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार था। मुख्य आरोपी को पुलिस टीम साइबर की मदद से नागपुर में पकड़ा गया। अन्य दो फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल कुमार प्रोपराईटर श्री श्याम कैमिकल्स पता 12/आई भारी औधोगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई ने थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि श्री श्याम कैमिकल्स पता 12/आई भारी औधोगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई में मार्केटिंग एवं रिकवरी मेनेजर का काम करने वाले रविन्द्र सिंह के द्वारा सुर्दशन मेटालिक्स कंपनी सिलतरा कंपनी को डिहाईड्रेड कोलटार विक्रय के रकम 657914 रूपये व निजी लेन देन के रकम एवं आरसी एलुमिनियम कंपनी हथखोज से निजी लेन देन के रकम को प्राप्त कर उक्त रकम को कंपनी मालिक को नहीं देकर अपने साथी गितेश गिल को मेटालिक्स कंपनी का फर्जी मालिक बनाकर एवं नवीन शर्मा को आरसी एलुमिनियम कंपनी का मालिक बनाकर बात कराकर उक्त रकम को गबन कर धोखाधड़ी किया है। आवेदन जांच उपरांत आरोपियों के विरूद्ध धारा 408, 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया। आरोपीगण घटना के बाद से  फरार थे। टीम द्वारा एवं साइबर सेल की मदद लेकर आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी रविन्द्र सिंह को नागपुर से अभिरक्षा में लेकर थाना भिलाई 03 लाया गया। आरोपी से पूछताछ कर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह श्री श्याम केमिकल्स हथखोज में मार्केटिंग व रिकवरी मैनेजर का काम करता था। अपने भाई गितेश गिल एवं अपने दोस्त नवीन शर्मा के साथ मिलकर उनको फर्जी मालिक बनाकर श्री श्याम केमिकल्स हथखोज के कोलटार बिक्री रकम 657914 रूपये एवं कंपनी के मालिक के निजी लेने के रकम को प्राप्त कर कंपनी में जमा ना कर अपने साथियों के साथ मिलकर गबन किया है। गबन किए गए पैसे से  कर्ज चुकाना और अपने चाचा के इलाज  एवं परिवार में खर्च करना बताएं । आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक योगेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक मनीष थापा (थाना जामुल), आरक्षक अरविंद मेढ़े एवं साइबर सेल से  प्रधान आरक्षक बंजीर शामिल थे।