कंपनी के कर्मचारी ने किया लाखों रुपए गबन, एक गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश जारी
भिलाई तीन थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई तीन पुलिस ने श्री श्याम कैमिकल्स कंपनी हथखोज में काम करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कंपनी के लाखों रुपए गबन कर धोखाधड़ी किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार था। मुख्य आरोपी को पुलिस टीम साइबर की मदद से नागपुर में पकड़ा गया। अन्य दो फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल कुमार प्रोपराईटर श्री श्याम कैमिकल्स पता 12/आई भारी औधोगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई ने थाने में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि श्री श्याम कैमिकल्स पता 12/आई भारी औधोगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई में मार्केटिंग एवं रिकवरी मेनेजर का काम करने वाले रविन्द्र सिंह के द्वारा सुर्दशन मेटालिक्स कंपनी सिलतरा कंपनी को डिहाईड्रेड कोलटार विक्रय के रकम 657914 रूपये व निजी लेन देन के रकम एवं आरसी एलुमिनियम कंपनी हथखोज से निजी लेन देन के रकम को प्राप्त कर उक्त रकम को कंपनी मालिक को नहीं देकर अपने साथी गितेश गिल को मेटालिक्स कंपनी का फर्जी मालिक बनाकर एवं नवीन शर्मा को आरसी एलुमिनियम कंपनी का मालिक बनाकर बात कराकर उक्त रकम को गबन कर धोखाधड़ी किया है। आवेदन जांच उपरांत आरोपियों के विरूद्ध धारा 408, 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।