पड़ोसी के घर में घुसा था बछड़ा, युवक ने एक्सल ब्लेड से वार कर ले ली जान

सुपेला पुलिस ने बेजुबान बछड़ा पर क्रुरतापूर्वक पत्थर से मारने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

पड़ोसी के घर में घुसा था बछड़ा, युवक ने एक्सल ब्लेड से वार कर ले ली जान

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने पत्थर मार बछड़े को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बेजुबान बछड़ा पड़ोस के घर में घुसा गया था और इस दौरान उसे भगाने के लिए पहले पत्थर मारा गया। उसके बाद एक्सल ब्लेड के टुकड़े से बछड़े का गला काट दिया। इससे बछड़े की मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ धारा 325 बीएनएस, 10 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रदीप कुमार पिता मिठाई लाल रामे उम्र 24 साल निवासी वार्ड 9 भारत माता चैंक कृष्णा नगर सुपेला का निवासी है अपने घर में गाय बछड़ा का पालन पोषण करता है कि दिनांक 25.02.2025 की शाम 05.20 बजे पड़ोस में सेतु टंडन पिता शिव टंडन उम्र 28 साल पता भारत माता चैंक कृष्णा नगर सुपेला के घर में इसका एक गाय का बछड़ा चला गया जिसे भगाने के लिए इसने एक पत्थर से मार दिया जिससे गाय का बछड़ा मौके पर खत्म हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुपेला पुलिस द्वारा बेजुबान जानवर गाय के बछड़े के उपर कु्ररतापूर्वक गाड़ी चढ़ाने वाले आरोपी सेतु टंडन को पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए गाय के बछड़े पर क्रुरतापूर्वक पत्थर से गाय का बछड़ा के सिर में मारकर के बाद घर में रखे लोहा काटने की एक्सल ब्लेड के टुकड़े से बछड़े का गला काटा जिससे बछड़े की मृत्यु होने क बाद घर में रखे पुराना प्लास्टीक की बोरी में बछड़े को भर कर एवं पत्थर एवं एक्सल बलेड के टुकड़े को लेकर सायकल से ले जाकर कोसा नगर नाला , गांधी मोहल्ला के नाला मे फेक दिया। आरोपी सेतु टंडन पिता शिव टंडन उम्र 28 साल पता भारत माता चैंक कृष्णा नगर सुपेला को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में थाना सुपेला से निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि मनीष वाजपेयी सउनि मोतीलाल खुरसे, राजेश सिंह, आरक्षक दुर्गेश सिंह, सुर्या का विशेष योगदान रहा।