भिलाई में गौ मांस बेचने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में गौ मांस बेचने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने गौ मांस बेचने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुका है। आरोपी के खिलाफ धारा 325,3 (5) बीएनएस, 10 छ.ग. कृषिक परिरक्षण अधि. के तहत कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 19.01.2025 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर लिखित शिकायत किया कि कृष्णा नगर हडडी गोदाम में गौ माँस बीकी हो रहा है। मौके पर जाकर आरोपी राज सोनी उर्फ राजेश के मकान से करीब 10 किलो गौ मांस तथा दूसरे मकान से 30 किलो गौ मांस व 5 सिर तथा एक नग पैर की हडडी व मोहम्मद अनीस कुरेशी के गोदाम से 10 नग गौ खाल को ज्बत कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी एवं सक्रियता का परिचय देते हुये आरोपी मोहम्मद अनीस कुरेशी पिता हाजी मोहम्मद मजीद उम्र 52 साल निवासी तकियापारा गनी पार्षद के घर के पास दुर्ग जिला दुर्ग को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को दिनांक 23.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि अमरदास गंगेले, आर. सुर्यप्रताप सिंह, आर. दुर्गेश राजपूत का विशेष योगदान रहा। 

आरोपी का नाम
मोहम्मद अनीस कुरेशी पिता हाजी मोहम्मद मजीद उम्र 52 साल निवासी तकियापारा गनी पार्षद के घर के पास दुर्ग जिला दुर्ग