शराब दुकानें बंद कर मुख्यमंत्री दें जन्मदिन की सौगात
युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास तक आयोजित पैदल मार्च में सैकड़ों लोग हुए शामिल
भिलाई । सुपेला स्थित शराब दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने युवा शक्ति संगठन सुपेला भिलाई के अध्यक्ष मदन सेन, संरक्षक पारस जंघेल व शारदा गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को गदा चौक से मुख्यमंत्री निवास भिलाई तीन तक पैदल मार्च निकाली गई। रैली को पुलिस ने सुपेला चौक में ही बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया। रैली में सैकड़ों की संख्या में संगठन के पदाधिकारी, आम जनता, वार्डवासी व व्यापारी मौजूद थे। शराब दुकानें बंद करने की मांग को लेकर लोग सड़क पर ही धरने में बैठक गए। संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिन है। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जन्म दिन की बधाई देते हुए सुपेला चौक से गदा चौक के बीच स्थित दो शराब दुकानों को बंद करने सौगात देने की मांग की है। युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार क्षता यदु और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र पटेल को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि सुपेला स्थित अंगे्रजी व देशी शराब भट्टी के कारण सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क से गुजरने वाले महिलाएं, बच्चे सहित राहगीरों को शराबियों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया जाता है। यहां से गुजरने वाले लोग कई बार चोरी के शिकार भी हुए है। वहीं शराब दुकान के सामने बीच सड़क पर आए दिन झगरा फसाद होता रहता है। इस सड़क से आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। इसके पूर्व भी जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, आबकारी विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अंगे्रजी शराब दुकान व देशी शराब भट्टी को हटाने प्रशासन गंभीर नहीं है। इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी संगठन द्वारा शराब दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरिक करने बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए थे। साथ ही मशाल जुलूस भी निकाली गई थी।
पैदल मार्च रैली में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मदन सेन, संरक्षक पारस जंघेल व शारदा गुप्ता, पार्षद महेश वर्मा, नवीन सिंह, पूर्व पार्षद धनेश्वरी साहू, माला ठाकुर, राजेश सिंह, राजेंद्र कुमार, पार्षद नीशु पांडे, राजेंद्र सिंह, अमिताभ भट्टाचार्य, जुनैद खान, अमोल साहू, कृष्णा टंडन, जेपी घनघोरकर, शैलेंद्र सिंह, अरुण दुबे, पुनीत राय, आनंद पांडे, गोलू साहू, पिंकू तिवारी, सुनील शर्मा, धनेश्वर चौहान, सीपी सोनी, गुरनाम सिंह, सुनील कुमार शर्मा, सुरेश प्रजापति, निराकर निहाल, राजेश पांडे, बीपी पाल, राजेश केसरवानी, शकील कुरेशी, बंटी नाहर, योगेंद्र गजभिए, अनिल गजभिए, शिवलाल साव, संजय दुबे, अखिलेश उपाध्याय, राजा हरिश्चंद्र, टिंकू मनी जंघेल, शिवनाथ साव, रमेश कुमार यदुवंशी, दिनेश, गीता लहरें, गीता साहू, ममता देवांगन, प्रीति वर्मा, प्रमिला यादव, कंचन कौशल्या वर्मा, मालती ठाकुर, रुकमणी साहू, सविता डहरे आदि उपस्थित थे।