नक्सलियों ने प्राचीन गुफा में छिपा रखा था हथियारों का जखीरा
सुकमा। जवानों की सक्रियता के चलते सुकमा जिले के दुलेड इलाके से सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। घोर जंगल के बीच प्राचीन गुफा को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले रखा था। यहां नक्सली छुपने के साथ-साथ हथियार भी बनाते थे। यहां से विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ लेंथ मशीन भी बरामद हो गई है। 203 कोबरा की विशेष डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन टीमों ने छिपे हुए भंडार को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।