निधन-अनंतराव चौधरी
भिलाई। एमआईजी-2-2269 हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी अनंतराव चौधरी (89 वर्ष) पूर्व उप प्राचार्य शासकीय आईटीआई भिलाई का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया गया। वे भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के कोषाध्यक्ष रवि चौधरी, अविनाश चौधरी जीएम आरएसपी के पिता थे।