सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

भिलाई। सड़क पर कर रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के अनुसार सिरसा गेट सिग्नल के पास बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान ललिता सोनवानी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब ललिता सोनवानी सड़क पार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक के पहिए के नीचे महिला का सिर आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है।