सुपेला सिविल अस्पताल में पुरुषों का सफल नसबंदी ऑपरेशन
भिलाई। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज दानी के मार्गदर्शन में डॉक्टर पीयम सिंह शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुपेला भिलाई, खण्ड विस्तार प्रशि आधिकारी हितेंद्र कोसरे भिलाई, राजेन्द्र डाहरे रिसाली के नेतृत्व में आज दिनांक 28,12.2024 को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन शहरी परिवार कल्याण स्वास्थ्य केंद्र सुपेला में किया गया। शनिवार को 5 पुरुषों काे स्थाई साधन पुरुष नसबंदी से लाभान्वित किया गया। सर्जन डॉ. वाई के शर्मा द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान टेमन साहू, योगेश, चेतना गढ़वाल, शांति मेहता, कुमेश्वरी मेश्राम मनोहर नेताम, सूर्यप्रताप,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं रागनी पाटिल, सुखनदन, डोमेश्वर, निमेश्वर,समस्त स्टाफ एवं मितानीनो का शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा।