दुर्ग जिले में पकड़ा गया जानवरों के खाल से भरे ट्रक

दुर्ग जिले में पकड़ा गया जानवरों के खाल से भरे ट्रक

भिलाई। गाय और अन्य जानवरों के खाल से भरे ट्रक को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया है। कुम्हारी थाना पुलिस और यातायात पुलिस की कार्रवाई के दौरान पॉयलेटिंग कर रहे दो आरोपी फरार हो गए। महाराष्ट्र पासिंग MH 49 ट्रक के चालक के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक महाराष्ट्र की ओर से आ रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता राजनांदगांव से ट्रक का पीछा करते आ रहे थे. आखिरकार कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पुलिस की मदद को ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पाई. ट्रक को रोकने की कार्रवाई से पहले ही ट्रक की पायलेटिंग कर रहे दो लोग फरार हो गए, वहीं ट्रक चालक अपने सहयोगी के साथ पकड़ा गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि आज दिनांक 28.12.2024 को थाना कुम्हारी को मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा अविनाश ट्विन सिटी टोल प्लाजा के पास वाहन ट्रक क्रमांक एम एच-49,-एटी-4134 को रोककर चेक किया गया जिसमें भारी मात्रा में मवेशी की खाल भरा हुआ जिसे ट्रक चालक को मवेशी की खाल के संबंध में पूछताछ करने अनावेदक वाहन चालक द्वारा बताया गया कि ट्रक में उक्त माल अमरावती (महाराष्ट्र) से भरा गया है, जिसे कलकत्ता लेकर जा रहे थे। अनावेदको को वाहन एवं उसमें भरे हुए मवेशी की खाल के मालिक के संबध में पूछताछ पर स्पष्ट जवाब नही देने पर दूक मय मवेशी खाल को जप्त किया गया कर अनावेदक चालक मोहम्मद जमशेद पिता मोहम्मद सदरूल उम्र 45 साल साकिन वार्ड न0 06, बलिया कटहरी, थाना डण्डारी, जिला बेगुसराय बिहार के विरूध उक्त मवेशी खाल के संबंध चुराई हुई या किसी अपराध किये जाने का संदेह होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर), श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, छावनी के दिशा निर्देश पर उक्त खाल को जप्त कर धारा 106 (1) बीएनएसएस के तहत् कार्यवाही कर इस्ता० क0 01/2024 तैयार मान० न्यायालय में पेश किया गया एवं अनावेदको के विरूध धारा 170/126, 135 (3) के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मान० कार्यपालिक मजि० के पास पेश किया गया है।