राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में हरीशचंद्र रहे दूसरे स्थान पर
भिलाई। कलकत्ता में आयोजित आल इण्डिया कराते चैंपियनशिप प्रशिक्षक हरीशचंद्र भारती मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली के मार्दर्शन में राजेद्र गांडा ने हैवी वेट चैंपियनशिप में भाग लेकर द्वितीय पुरस्कार पर कब्ज़ा करते हुए छत्तीसगढ़ का नाम गौरन्वित किया। वहीं सूरज निहाल का अच्छा प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में हारिश्चन्द्र भारती रेफरी रहे। विजेता खिलाड़ियों को सांसद विजय बघेल ने सम्मान किया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शारदा गुप्ता, निशु पांडे, मदन सेन पारस जंघेल डॉ रमेश श्रीवास्तव सुभाष साव कन्हैया सोनी रवि शंकर सिंह बंटी नाहर हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय अखिलेश वर्मा जेपी घनघोरकर संतोष जयसवाल गुरनाम सिंह इंदरजीत सिगं सीपी सिंह हंसराज पटेल श्रीनिवास मिश्रा सुभाष शर्मा प्रदीप पांडे दिनेश लोहिया रमेश देशमुख नेहरू साहू तुषार देवांगन निर्मल भारती छोटू पासवान मृगेंद्र कुमार हरीशचंद्र भारती शक्ति सिंह, टिंकू संजय दुबे, संजय साहू, गिरीश दिलीप दामले, नरेश संतोष सोनी अमोल साहु अनिल सिंह पीसी प्रसाद आदि ने बधाई दी है।