ओडिशा में भीषण सड़क हादसा: छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा:  छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के निवासी हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नुआपाड़ा जिले के जोंक थाना अंतर्गत सुनसुनिया में यह हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकराई। इस हादसे में एक बालक व एक महिला समेत कुल 6 लोगों की मौत हुई है। सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम रसोड़ा के निवासी है। सभी एक शादी समारोह में शामिल होने सिंधीकेला ओडिशा जा रहे थे। सुनसुनिया स्थित महामाया कॉलेज के पास नुआपड़ा-बरगढ़ बीजू एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे ही थे कि ड्राइवर सुकनाथ का नियंत्रण कार से हट गया। तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 06 जीएफ 2753 सड़क से 10 फीट नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में प्रदीप मल्लिक (50 वर्ष), बसंती मल्लिक (45 वर्ष), जगदीश साहू (45 वर्ष), मानस साहू (12), शत्रुघन प्रधान (65 वर्ष) व सुकनाथ भोई (50) की मौके पर मौत हो गई।