तालाब में डूबने से 2 मासूमों की मौत

तालाब में डूबने से 2 मासूमों की मौत

जांजगीर। तालाब में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। दोनों खेलते-खेलते ही तालाब में चले गए थे। दोनों की मौत की खबर के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चों की उम्र महज 4 साल थी। दोनों ही घटना अलग-अलग क्षेत्र में हुई है।

बुधवार को नगर पंचायत खरौद निवासी जितेन्द्र राही का 4 साल का बेटा गौरव राही घर के पास मौजूद मनकादाई तालाब के पास खेलने गया था। उस दौरान उसके साथ कुछ बच्चे भी थे। सभी खेलने मेें व्यस्त थे। इतने में खेलने के दौरान ही गौरव तालाब के अंदर गया और वहीं डूबने लगा। कोई कुछ कर पाता। इससे पहले ही वह गहरे पानी के अंदर चला गया। जिसके चलते उसकी जान चले गई। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उसकी मौत की सूचना उसके घर में दी थी। शिवरीनारायण पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।बच्ची के शव का बुधवार को पीएम किया गया है। मंगलवार को भी इस तरह से एक हादसे में 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया गया कि शाम के वक्त पामगढ़ थाना क्षेत्र के तिलदा निवासी राजेंद्र गोंड़ की बेटी ज्योति गोंड अपने परिजनों के पास तालाब के पास में ही थी। सभी आपस में बात कर रहे थे। कुछ परिजन वहीं नहा भी रहे थे। इसी वक्त खेलते-खेलते ज्योति पानी में चले गई और उसकी गहराई में जाने के चलते मौत हो गई।कुछ देर तक परिजनों को कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बच्ची की लाश अपने-आप तालाब में ऊपर आ गई। ये देखकर परिजन भी हैरान रह गए। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का बुधवार को पीएम किया गया है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया था।