शासकीय स्कूल थनौद में लगाये गये 101 पौधे

शासकीय स्कूल थनौद में लगाये गये 101 पौधे

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थनौद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्य भारत युवा संघ के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 101 छायादार एवं फलदार पौधे स्कूल खेल मैदान के चारों ओर रोपित किए गए। दीया छत्तीसगढ़ संयोजक डॉक्टर पी एल साव ने छात्रों को पौधा का महत्व बताते हुए उन्हें मित्र बनाकर  पौधों को संरक्षित रखने की लिए प्रेरित किया। शाला के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार गजपाल एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल प्रांगण में नीम, गुलमोहर, आंवला, करौंदा, कटहल, जाम, जामुन आदि 101 पौधे स्कूल मैदान की चारों तरफ रोपित किए गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में दीया छत्तीसगढ़ सह संयोजक इंजिनियर युगल किशोर एवं दिया वुमन विंग छ.ग. से अनीता साहू ने भी भागीदारी दी।