शास्त्रीय संगीतों ने बांधा समां, ख्याति प्राप्त कलाकारों ने दी प्रस्तुति

शास्त्रीय संगीतों ने बांधा समां, ख्याति प्राप्त कलाकारों ने दी प्रस्तुति

भिलाई। हिन्दुस्थान आर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी एवं भिलाई कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं नृत्यधाम कला समिति के सहयोग से नटराज हॉल  कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई में भारत संस्कृति यात्रा का पांचवें कार्यक्रम का आयोजन 14 अप्रेल की शाम को किया गया। ज्ञात हो कि 5 देशों, 18 राज्यों, 26 शहरों में 100 से जादा कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। भारत के विभिन्न हिस्सों में कुल 35 कार्यक्रम आयोजित होंगे। भारत के असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में प्रस्तुति दी जाएगी।  भारत संस्कृति यात्रा का समापन  30 दिसंबर को होगा। समापन अवसर पर कोलकाता के गंगा नदी के ऊपर प्रस्तुति दी जाएगी जहां देश भर से बड़ी संख्या में शास्त्रीय संगीत, नृत्य व वादन प्रेमी उपस्थित होंगे। 
भिलाई में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विजय बघेल, बीएसपी अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारियों, हिन्दुस्थान आर्ट एंड म्यूजिक सोसाइटी के केंद्रीय अध्यक्ष पंडित प्रोसेनजीत पोद्दार, कृष्णा पब्लिक स्कूल के निर्देश  मोहन मदन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, नृत्यधाम कला समिति के निर्देशक डॉ. राखी रॉय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत केपीएस एवं नृत्यधाम कला समिति के छात्र-छात्राओं ने किया। 
कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी। गज़़ल एवं भजन गायिका अंशिका चौहान ने अपनी  प्रस्तुति दी। तबला  पर मोरध्वज वैष्णव ने संगत दी। इसके बाद संगीत नाटक अकादमी पुरस्कृत प्रख्यात संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य ने किरवानी राग में आलाप, जोड़, झाला की प्रस्तुति दी। उनके पश्चात झपताल में निबंध बिलम्बित और तीनताल में द्रुत लय पेश किया। उनका वादनशैली श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रख्यात तबलावादक पंडित प्रोसेनजीत पोद्दार जी ने भी अपने वादनशैली से श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रख्यात ओडिसी नृत्यगुरु डॉ गजेंद्र पांडा  ने अपनी  शिष्या कुमारी आर्य नंदे के साथ प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।