देखें वीडियो: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में बीएसपी अधिकारियों और पंडित व महिलाओं के बीच जमकर मारपीट- झूमा झटकी
डोम शेड तोड़ने के दौरान बिगड़ा माहौल
भिलाई। शनिवार की सुबह बीएसपी के अधिकारियों की टीम अचानक से सेक्टर 9 स्थित हनुमान के मंदिर पहुंचे और यहाँ मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन के लिए भक्तों के लिए बन रहे डोम शेड निर्माण कार्य को रोकने तोड़ फोड़ करने लगे। इसे देख कर जब पंडितों और मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे महिलाओं ने रोकने का प्रयास किया तो अधिकारियों ने पंडितों और महिलाओं के साथ झूमा झड़की के साथ-साथ मारपीट भी की। इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
भक्तों ने गुंडागर्दी का लगाया आरोप
बताया जाता है कि सहयोग राशि से सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में डोम शेड का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि भोग भंडारा व अन्य धार्मिक आयोजन के समय मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस घटना से आक्रोशित भक्तों ने बीएसपी अधिकारियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।
इसके पहले भी सेक्टर-8 में तोड़ चूंके हैं मंदिर
बीएसपी प्रबंधन इससे पहले भी सेक्टर 8 स्थित मंदिर को तोड़ चुके हैं। वहां के वार्डवासियों ने मंदिर बनाया था। वहां वार्ड के नागरिक रोज सुबह शाम पूजा करने जाते थे। बीएसपी प्रबंधन ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ दिया था। जिससे पूरे क्षेत्र के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा था और लोगों में आक्रोश फैल गया था। बाद में बीएसपी प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारी थी।
विद्युत सब स्टेशन के लिए चयनित जमीन पर डोम शेड का निर्माण, तोड़Þ दिए गए थे बीएसपी का नोटिस बोर्ड
भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 हॉस्पिटल परिसर में विद्युत सब-स्टेशन के लिए चयनित जमीन पर डोम शेड बनाने के खिलाफ बीएसपी ने कार्रवाई की थी। कुछ संगठनों के लोगों ने बीएसपी के बोर्ड को तोड़ते हुए डोम शेड का निर्माण कार्य जारी रखे हुए थे। निर्माण कार्य के खिलाफ बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, सभी ट्रेड यूनियन के नेता दोबारा बोर्ड लगाने के लिए इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के दल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच डोम शेड के समर्थक मौके पर पहुंचे और बीएसपी की टीम को घेर लिया। मामला गालीगलौज तक पहुंच गया। स्थिति संभालने पुलिस को बुलाना पड़ा। किसी तरह स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया। दोनों पक्ष एफआइआर कराने के लि कोतवाली थाना में डटे रहे। बीएसपी के यूनियन नेता, आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी तोड़े गए नोटिस बोर्ड को दोबारा लगाया। इस दौरान बीएसपी आफिसर्स एसोसिशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह, कायर्कारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, पीवी राव, इस्पात श्रमिक मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल, कार्यकारीर अध्यक्ष शेख महमूद, सीटू अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े, महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी, सहायक महासचिव टी. जोगा राव, उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी, एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी आदि यूनियन के नेता मौजूद थे।