BSF अफसर और कर्मियों ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की ली शपथ

रिसाली मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह

BSF अफसर और कर्मियों ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की ली शपथ

भिलाई। सोमवार को रिसाली स्थित सीमांत मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल BSF भिलाई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सतीश एस खंडारे, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय (विशेष संकिया) सीमा सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सीमांत मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और जवानों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के तहत भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।

इस अवसर पर रमेश कुमार, उपमहानिरीक्षक ने कार्मिकों को बताया कि युवा शक्ति के द्वारा भ्रष्टाचार का उन्मूलन आसानी से किया जा सकता है, सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढावा देने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। इस संदर्भ में हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए, तथा भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण कायम कर सामूहिक प्रयासों द्वारा संगठन को गौरवशाली बनाएंगे, देशवासियों को सिद्धांतो पर आधारित सेवा प्रदान कर अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी तथा बिना पक्षपात के करेगें । इस वर्ष केन्द्रीय विजिलेंस कमीशन द्वारा दी गई थीम है "भ्रष्टाचार का विरोध करे राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे Say no to corruption, commit to the Nation'

शपथ समारोह में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व लगभग 200 से अधिक जवानो ने उपस्थित होकर शपथ ग्रहण किया।