दुर्ग-भिलाई के 3 ATM से 67 लाख उड़ाने वाले 2 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

दुर्ग-भिलाई के 3 ATM से 67 लाख उड़ाने वाले 2 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

दुर्ग। जिले में बीते 27 अगस्त को SBI के तीन एटीएम काटकर 67 लाख रुपए लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है। अभी भी मामले के तीन आरोपी फरार हैं। दुर्ग पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। जल्द ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए कैश की रिकवरी कर ली है।

ज्ञात हो कि बीते 27 अगस्त की रात 5 लोगों के गैंग ने मिलकर हुडको में SBI के दो ATM और दुर्ग के बोरसी क्षेत्र में SBI के एक ATM को निशाना बनाया था। आरोपी गैस कटर लेकर ATM काटने पहुंचे थे। उन्होंने पहले एटीएम के अंदर जाकर लगे सीसीटीवी कैमरों को स्प्रे मारकर काला कर दिया। इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम को काट दिया। इसके बाद उसके अंदर रखे कैश को लिया और जाते-जाते पूरे एटीएम को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि इसमें मेवात गैंग का हाथ है। दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने तुरंत चार आलग-अलग टीमो का गठन किया। उन्होंने खुद टीम की मॉनीटरिंग की। दुर्ग पुलिस की एक टीमें 8 दिन तक वहां डेरा डाले रहीं। कई दिनों की रेकी के बाद उन्होंने मेवात से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख रुपए कैश बरामद किया, लेकिन मुख्य तीन आरोपी अभी पकड़ में नहीं आए हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अभी भी पुलिस की टीमें वहां डेरा डाले हुए हैं।