पंडाल निर्माण के लिए सड़क पर कर दिए गड्ढे, सिर्फ फाइलों और बैठकों तक सीमित है भिलाई निगम प्रशासन की कार्रवाई
भिलाई(सुवांकर रॉय)। नवरात्रि के मौके पर पंडाल निर्माण के लिए आयोजन समितियों द्वारा अच्छी खासी सड़कों पर गड्ढे किये जा रहे है। नगर निगम भिलाई की कार्रवाई सिर्फ बैठकों और फाइलों तक सीमित रह गया है। निगम आयुक्त के निर्देशों का पालन कराने में अधिकारी भी गंभीर नहीं है। गणेश चतुर्थी के दौरान कई पंडालों को सजाने थार्मोकोल का का प्रयोग किया गया जिसे पहले ही पूरे देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है। सच्छाई यह है कि आम जनता गड्ढों के कारण पहले भी परेशान थे, वर्तमान में भी है और भविष्य में रहेंगे। जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को तो सिर्फ अपने वेतन से मतलब है।
भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पटरी पार क्षेत्र में वैसी भी सड़कों पर सैकड़ों गड्ढे बने हुए जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सड़क पर 10-15 गड्ढे और बन जाए तो किसी को फर्क पडऩे वाला नहीं है। वार्ड क्रमांक-17 सुपेला के नेहरू भवन से रावणभाठा जाने वाली सड़क पर कलिम पान सेंटर के सामने नवरात्रि के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल के निर्माण के लिए बांस बल्ली जमीन में गाडऩे के लिए अच्छी खासी सड़क में 10 से 15 गड्ढे कर दिया गया है। नगर निगम भिलाई के कई अधिकारी-कर्मचारी सहित जन प्रतिनिधि भी इस रास्ते से रोज गुजरते हैं लेकिन किसी के पास समय नहीं है कि अपनी वाहन को रोक कर पूछे कि सड़क पर गड्ढे क्यों किया जा हैं?
बिना अनुमति के सड़क पर गड्ढे करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान-पार्षद भोजराज
इस संबंध में वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद भोजराज साहू ने कहा कि सड़क पर गड्ढा करने के लिए निगम की अनुमति जरूरी है। बिना कोई अनुमति के सड़क पर गड्ढा करने वालों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। पार्षद भोजराज साहू ने स्थल निरीक्षण की बात कही है। उसके पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।