कांग्रेसियों ने ट्रेन रोक कर आंदोलन को बनाया सफल, राजेश चौधरी के नेतृत्व में वैशालीनगर से बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

कांग्रेसियों ने ट्रेन रोक कर आंदोलन को बनाया सफल, राजेश चौधरी के नेतृत्व में वैशालीनगर से बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

दुर्ग।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा ट्रेनों के लगातार परिचालन बंद करने के विरोध में बुधवार को रेल रोको आंदोलन किया गया। इस रेल रोको आंदोलन में पूर्व सैनिक तथा छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ आंदोलन को सफल बनाने में लगे रहे। इस दौरान भिलाई जोन 2 अध्यक्ष रामानंद मौर्या, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, शहर जिलाध्यक्ष गया पटेल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे, भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महापौर  धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल, शशि सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, सुश्री नीता लोधी, पीसीसी उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, आर.एन.वर्मा (राज्य मंत्री), बदरूद्दीन कुरेशी, पीसीसी महामंत्री राजेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, सभापति राजेश यादव, अल्ताफ अहमद (राज्य मंत्री) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।