टायर दुकान में लगी आग से मिस्त्री की मौत

टायर दुकान में लगी आग से मिस्त्री की मौत

जशपुर। पत्थलगांव के रायगढ़ रोड में एक टायर दुकान में लगी आग से उस दुकान में काम करने वाले मिस्त्री की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को 2 अप्रैल की सुबह हुई। 2 अप्रैल की सुबह कुछ लोगों ने बंद दुकान के भीतर से धुआं व जलने की गंध आता देख पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद घटना का खुलासा हो पाया। जानकारी के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी मोहम्मद इकरार 30 वर्ष पत्थलगांव में टायर की दुकान चलाने के साथ टायर से संबंधित कामकाज करता है। वह दो कमरों के एक छोटे से मकान में रहता था। बाहरी कमरे में उसने दुकान बनाया था, जिसमें टायर रखे थे और भीतर वह खुद रहता था। पत्थलगांव इलाके में जमकर आसमानी गर्जना के साथ बारिश हुई थी। इस दौरान शहर की लाइट बंद थी। अंदाजा लगाया जा रहा है इकरार उस रात लाइट गोल होने की वजह से मोमबत्ती जलाकर सोया होगा। मोमबत्ती गिरने से आग लग गई होगी और टायर जलने के धुएं की वजह से दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई।