दुर्ग में 10 लाख के अवैध गुटखा से भरे गोडाउन सील, खाद्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई
दुर्ग। खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। गोदाउन में भारी मात्रा में पान मसाला मिला है। इसके मालिक ने जरूरी कागजात नहीं दिखाए। इसके बाद गोडाउन सील कर दिया गया। दरअसल, 31 मार्च देर रात को विपिन रंगारी टीआई मोहन नगर की सूचना के आधार पर खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। देशलहरे नगर वार्ड 24 में प्रतिबंधित गुटखा बेचे जाने की शिकायत पर मौके पर एक गोडाउन में दबिश दी। गोडाउन में 89 बोरा पान मसाला का भंडारण मिला, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख बताई गई।
गोडाउन के मालिक सौरभ जसवानी पिता नामदेव जसवानी को बताया जा रहा है। मौके पर एफएसएसएआई अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त गोडाउन को तुरंत प्रभाव से बंद किया गया है और नोटिस देकर खाद्य अनुज्ञप्ति खाद्य सुरक्षा विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। यह कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋचा शर्मा द्वारा की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारद कोमरे और पुलिस अमला भी कार्रवाई में शामिल रहें। बिना खाद्य अनुज्ञप्ति के खाद्य पदार्थ विक्रय वितरण भंडारण खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 विनियम 2011 के धारा 31 के तहत एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए कारावास तक का प्रावधान है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋचा शर्मा द्वारा दी गई जानकारी बिना खाद्य अनुज्ञप्ति के खाद्य कारोबारकर्ताओं पर कार्रवाई जारी है।