पानी डोबरी,चिलपरस के जंगलों से 3 नक्सली गिरफ्तार,आईईडी ब्लॉस्ट एव आगजनी के मामले में थे शामिल
कांकेर। कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कांकेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान जवानों ने 3 नसलियो को गिरफ्तार कर किया है,तीनो नक्सलियों पर आईईडी ब्लास्ट,सडक़ निर्माण में लगे वाहनो में आगजनी,मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज है।
अंतागढ़ के एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है,रविवार को पुलिस जवानों की टीम माओवादियों की एकत्रित होने की सूचना पर नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए डुट्टा, जुंगड़ा, चिलपरस, पानीडोबीर इलाके की ओर निकली जवानो की टीम जंगलों के बीच आगे बढ़ रही थी कि तीन संदिग्ध जवानों को देख छुपकर भागते हुए दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ गया,पूछताछ में तीनों ने माओवादी संगठन से जुड़कर सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना बताया,आपराधिक जांच में माओवादियों के साथ मिलकर आगजनी,आईईडी विस्फोट,मारपीट जैसे मामले दर्ज होना भी पाया गया,फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।