भिलाई में नकली केंट आरओ फिल्टर बेचने वाले शॉप पर पुलिस का छापा, कई नकली KENT RO वाटर फिल्टर जब्त

कई दिनों से ग्राहकों को थमाया जा रहा था नकली केंट आरओ फिल्टर

भिलाई में नकली केंट आरओ फिल्टर बेचने वाले शॉप पर पुलिस का छापा, कई नकली KENT RO वाटर फिल्टर जब्त

भिलाई। दुर्ग जिले की भिलाई से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। एक व्यापारी द्वारा नकली केंट आरओ वाटर फिल्टर लंबे समय से बेचने का कार्य किया जा रहा था। केंट आरओ कंपनी के दो अधिकारी भिलाई पहुंचे और और इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में की। वैशाली नगर थाना पुलिस ने नकली सामान बेचने वाले व्यापारी पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की है। 
मिली जानकारी के अनुसार केंट आर ओ वाटर फिल्टर निर्माणी कंपनी वी एंड जे एसोसिएट सातवी मंजिल टावर 1 यूनिट 1701 एक्सप्रेस ट्रेड टावर 2 बी 36 सेक्टर 132 नोएडा उत्तरप्रदेश को सूचना मिली थी कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसा रोड कोहका स्थित दुकान केजीएन होम एप्लाइसेंस के मालिक मुज्जफर अली उर्फ चांद उम्र 34 वर्ष पिता पिता अख्तर अली निवासी राम चंद्र नर्सरी माडल टाउन भिलाई द्वारा लंबे समय से नकली केंट आर ओ वाटर सिस्टम बेचने का कार्य किया जा रहा है। 
 वी एंड जे एसोसिएट्स कंपनी के जांच अधिकारी पौशिक विश्वास पिता प्रदीप विश्वास उम्र 26 वर्ष तथा तनमय घोष ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि सिरसा रोड कोहका स्थित दुकान केजीएन होम एप्लाइसेंस के मालिक के द्वारा अपने दुकान में केंट आर ओ वाटर फिल्टर कंपनी का नकली आर ओ वाटर फिल्टर बेचकर आम नागरिकों को धोखाधड़ी कर जालसाजी करने के साथ ही सरकार के राजस्व का भारी नुकसान पहुंचा रहा है। इससे  वी एंड जे एसोसिएट्स कंपनी का छवि खराब हो रही है। पौशिक बिश्वास पिता प्रदीप विश्वास उम्र 27 साल पता ग्राम पोस्ट जगलपुर थाना बदुरिया जिला उत्तर 24 परगना वेस्ट बंगाल एवं तन्मय घोष पिता प्रफुल घोष उम्र 30 वर्ष पता ग्राम राघवपुर पोस्ट मसलनपुर थाना हावडा जिला हावडा वेस्ट बंगाल के साथ जाकर केजीएन होम एप्लाइसेंस के मालिक मुज्जफर अली उर्फ चांद से एक केंट का वाटर फिल्टर खरीदा गया। बिल मांगने पर मुज्जफर अली द्वारा बिल नहीं दिया गया। आरओ वाटर फिल्टर को चेक करने पर जांच अधिकारी पौशिक विश्वास ने उक्त आरओ वाटर फिल्टर को नकली होना पाया तथा केजीएन होम एप्लाइसेंस के मालिक मुज्जफर अली उर्फ चांद पिता अख्तर अली उम्र 34 वर्ष निवासी राम चंद्र नर्सरी माडल टाउन चौकी स्मृति नगर के दुकान से उक्त माल के संबंध में 91 जाफ0 का नोटिस देकर वैधानिक दस्तावेज की मांग की जो वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
आरोपी मुज्जफर अलीके कब्जे से 4 नग सफेद कलर गोलाकार का केंट आरओ वाटर फिल्टर का इनलाइन सेडिमेंट फिल्टर जो सफेद कलर की झिल्ली कंपनी के लोगों के साथ कव्हर किया हुआ जिस पर प्रोडक्ट की सम्पूर्ण जानकारी हैं प्रत्येक की कीमत 550 रुपए कुल कीमत 2200 का है।  4 नग सफेद कलर गोलाकार का आर ओ मेमबे्रन केंट जिसकी प्रत्येक की कीमत 2750 रूपये कुल कीमती 11000  रूपये है जो सफेद कलर के झिल्ली में पैक हैं, 4 नग सफेद कलर गोलाकार केंट इनलाइन कार्बन फिल्टर जो पारदर्शी सफेद कलर की झिल्ली कंपनी के लोगों के साथ कव्हर किया है जिसकी प्रत्येक की कीमत 550 रूपये कुल कीमती 2200 रूपये हैं कुल जुमला 12 नग का किमती 15400 रूपये को जब्त किया गया है।