छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनकी माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को जेल

पार्षद रामानंद मौर्या के शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनकी माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को जेल

भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया ग्रुप अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भिलाई नगर निगम वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद और जोन 2 के अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2), 292, 295a और 67 के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पार्षद रामानंद मौर्य ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि राजेंद्र कुमार ताम्रकार नाम के व्यक्ति ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। आरोपी भगवा सेना 100 नाम से बने एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़े हुए हैं। उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को अपना ग्रुप खोला तो देखा उसमें 9826108115 नंबर से एक मैसेज डाला गया था। इस मैसेज में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां और उनको लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। टिप्पणी इस तरह से लिखी थी, जिससे धार्मिक सौहार्द भी बिगड़ सकता है। इस मैसेज को पढ़ते ही रामानंद मौर्य ने उस मैसेज का स्क्रीन शॉट लिया और उसके बाद वैशाली नगर थाने जाकर आरोपी राजेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।