6 सटोरियो को सुपेला पुलिस ने भेजा जेल, दुर्ग जिले की पहली कार्रवाई

8 मोबाईल, 6 कैल्कुलेटर, सट्टा पट्टी व नगदी सहित कुल 1,61,265 रूपये बरामद

6 सटोरियो को सुपेला पुलिस ने भेजा जेल, दुर्ग जिले की पहली कार्रवाई

भिलाई। सुपेला पुलिस ने 6 सटोरियो को पकड़कर जेल भेज दिया है। दुर्ग जिले की ये पहली कार्रवाई है। आरोपियों से 8 मोबाईल, 6 कैल्कुलेटर, सट्टा पट्टी व नगदी सहित कुल 1,61,265 रूपये बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियो में विनोद निषाद पिता देवी निषाद उम्र 49 साल निवासी लक्ष्मी नगर मछली मार्केट सुपेला, रवि साहनी पिता सब सिमरत साहनी उम्र 33 साल निवासी राजीव नगर सुपेला, अर्जुन निषाद पिता परमाशंकर निषाद उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला, अर्जुन सोनकर पिता सब दिनेश सोनकर उम्र 29 साल निवासी शीतला मंदिर के पा सुपेला, पंकज सिंह पिता जोगेंदर सिंह उम्र 31 साल निवासी शीतला मंदिर के पा सुपेला तथा संतोष राव पिता जानकी राव उम्र 30 साल निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला थाना सुपेला शामिल है। आरोपियो के खिलाफ धारा 6, 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

सुपेला थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.04.2023 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि कुछ लोग लक्ष्मी नगर मटन मार्केट के पास एक मकान में सट्टा खेला है, जहां पर लोगो का आना जाना लगा हुआ है।

SP डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर,  संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार मकान को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी विनोद निषाद, रवि साहनी, अर्जुन निषाद, पंकज सिंह एवं सतोष साव मिले। आरोपियों से पूछताछ कर पर बताये कि सट्टा-पट्टी एवं मोबाईल से सट्टा खेलाया जा रहा था। आरोपियों के कब्जे से सट्टा-पट्टी, 08 नग मोबाईल, 06 नग कैल्कुलेटर एवं नगदी रकम कुल जुमला 1,61,000 रूपये जप्त किया। विगत कुछ दिनो से क्षेत्र में सट्टा खेलाने की शिकायत नही मिल रही थी । मुखबीर द्वारा सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही कर आरोपपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरी. सतीश साहू, सउनि राजेश सिंह, आरक्षक भीम सिंह यादव, विशाल सिंह, कपिल चौधरी, अजीत सिंह, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।