भिलाई में हुए मर्डर का खुलासा, लेनदेन बना हत्या का कारण

भिलाई में हुए मर्डर का खुलासा, लेनदेन बना हत्या का कारण

भिलाई। थाना वैशाली नगर क्षेत्र में 2 साल पहले हुये हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया है। रुपए के लेन देन को लेकर हत्या की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दिनांक 06.03.2022 को मृतक वरूण कुमार श्रेय अपने दोस्त कालिया के साथ शराब पीने के लिये कचरा भट्टी जवाहर नगर गये हुये थे। दूसरे दिन 07.03.2022 सूचना पर 108 के द्वारा जवाहर नगर शराब भट्टी के पास से एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होने की जानकारी पर सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया है। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र का होने से मर्ग पंचनामा कार्यवाही वैशाली नगर द्वारा किया गया। अज्ञात व्यक्ति के संबंध में जानकारी पतासाजी हेतु जरिये व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अज्ञात मृतक व्यक्ति का फोटो वायरल किया गया, जिसमें मृतक की पहचान उसकी पत्नी संतोषी द्वारा पति वरूण कुमार श्रेय पिता ध्रूव सिंह कंवर उम्र 37 साल पता रामनगर मुक्तिधाम शीतला मंदिर के पास थाना वैशाली नगर के रूप में की गई। मृतक का पहचान करने उपरांत पंचनामा कार्यवाही कर शव परीजन को सुपुर्व किया गया, बाद पंचनामा के पी.एम. रिपोर्ट का अवलोकन किया गया।

दिनांक 04.01.2025 को अपराध क्रमांक 04/2025 घारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला की मृतक का दोस्त कालिया उर्फ अरथ नेताम मृतक के साथ अंतिम बार शराब पीने गया था, संदेही कालिया उर्फ अरथ नेताम हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ से पता चला कि मृतक व संदेही दोनो पेशे से पेंटिंग का काम करते थे। पेंटिंग के पैसे का लेन-देन को लेकर दोनो में विवाद हुआ था।

आरोपी द्वारा मृतक को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाकर पंच एवं लकड़ी के डंडे से मारना बताया है क्योकि आरोपी एक श्रेष्ठ नेशनल बॉक्सर बक्सर है। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना का सीन रिक्रीयेशन एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को दिनांक 05.01. 2025 को गिरफ्तार कर थाना वैशाली नगर द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

नाम आरोपीः कालिया उर्फ अरथ नेताम पिता स्व. कृष्णालाल नेताम उम्र 53 वर्ष निवासी तीन दर्शन मंदिर के पीछे जागृति चौक कैम्प 01 भिलाई।