कोतवाली पुलिस ने तीन ऑटो चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा

कोतवाली पुलिस ने तीन ऑटो चोरों को घेराबंदी कर पकड़ा

 

दुर्ग। वाहन चोरी के मामले में दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने मो. तौसिफ पिता मो. कासिम उम्र 25 साल, कालू उर्फ शाहरूख खान पिता रहीस कुरैशी उम्र 25 साल तथा ऐसान अली उर्फ चीरा पिता हमीद अली उम्र 23 साल निवासी तकियापारा दुर्ग को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी एस.एन. सिंह के नेतृत्व में जिले में हो रही वाहन चोरी को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरी की घटनाओं रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना सिटी कोतवाली दुर्ग को सूचना मिली की तीन व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों में घुम घुमकर वाहन चोरी कर रहे हैं। सूचना पर कोतवाली दुर्ग की टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया।  पूछताछ करने पर थाना मोहन नगर क्षेत्र बुनकर संघ संतरा बाड़ी के पीछे एक आटो महेन्द्रा अल्फा क्रमांक सीजी 07 टी 4072 को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो ंसे आटो महेन्द्रा अल्फा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1+4 ) जाफौ तथा 379 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आरोपियों की कब्जे से जब्त आटो महेन्द्रा अल्फा की किमती करीबन 2 लाख रुपए बताई जाती है। इस कार्रवाई में निरीक्षक एस. एन. सिंह, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उत्कर्ष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।