नशा छुड़ाने की दवा से युवा बन रहे नशेड़ी, 4 गिरफ्तार, सुपेला अस्पताल के डॉक्टर को दी गई समझाइश
भिलाई। नशा छुड़ाने की दवा से युवा नशेड़ी बन रहे हैं। इस मामले में 4 लोगों को पदमनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं नशा मुक्ति केंद्र सुपेला अस्पताल के डॉक्टर को पुलिस द्वारा समझाइश दी गई है।
नशा मुक्ति केन्द्र में मिलने वाले ओएसटी पावडर का गलत इस्तेमाल कर रहे है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। बता दें कि भिलाई सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र से नशे का ये खेल लंबे समय से चला आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग की भीड़ नशा छुड़ाने की दवा के लिए लगी रहती है। ये नशा बहुत खतरनाक है। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसकी जानकारी नशामुक्ति केंद्र के डॉक्टर को भी है, लेकिन उन्होंने कभी कोई एक्शन नहीं लिया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा निर्देश दिया गया था कि कुछ युवकों द्वारा एव्हील इंजेक्शन और नशा मुक्ति केन्द्र में मिलने वाले ओएसटी पावडर को मिला कर इन्जेक्शन के माध्य से शरीर में इंजेक्ट कर नये तरीके से नशा कर रहे है। जिनकी पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम के नेतृत्व में एसीसीयू की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा एव्हील इंजेक्शन एवं ओएसटी पावडर को मिला कर इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने वाले लोगों का पता तलाश किया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर से पता चला की पद्यनाभपुर क्षेत्र में 4 युवक 01-सुनील डेकाडे पिता जागेश्वर निवासी पद्यनाभपुर, 2- जागेश्वर साहू पिता मंगल प्रसाद साहू, निवासी कसारीडीह, 3- रवि चौहान पिता राजेन्द्र सिंह निवासी सिविल लाईन दुर्ग, 4- सागर उमरे पिता यशवंत उमरे निवासी सुभाष नगर जो उपरोक्त प्रकार का नशा का सेवन करते है जो पद्यनाभपुर क्षेत्र में नशा करने बैठे हुये है।
सूचना पर टीम द्वारा उपरोक्त 04 युवकों को पकड़ कर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर पकडे गये युवकों ने बताया कि एव्हील समान्य रूप से मेडिकल में मिल जाता है एवं नशा मुक्ति केन्द्र सुपेला में ओएसटी पावडर मिल जाता है। दोनों को मिलाकर नशा करते है। एव्हील इन्जेक्शन को ग्राम सेवती के मेडिकल से खरीदना बताये जिसकी सूचना औषधी नियंत्रण विभाग को विधिवत कार्यवाही के लिये दी गई एवं डॉक्टर भगत नशा मुक्ति केन्द्र सुपेला को ओएसटी पावडर को लेकर युवक नशे में उपयोग कर रहे है के संदर्भ में बताया गया एवं हिदायत दी गई। उपरोक्त 4 युवकों के विरूद्ध थाना पद्यनाभपुर से विधिवत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र. आर. प्रदीप सिंह, धनंजय वर्मा, आरक्षक जी. रवि, तिलेश्वर राठौर, सनत भारती, नरेन्द्र सहारे, बालमुकुन्द साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।