सूर्य मॉल में हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने सूर्य मॉल में हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो नग स्टील का धारदार नुकीला खंजर जब्त किया गया।
चौकी प्रभारी श्री गुरविन्दर सिंह संधू ने बताया कि दिनांक 07/12/2024 के रात्रि लगभग 23:40 बजे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि लिस्टोमेनिया बार गेट के पास सूर्यामाल में एक व्यक्ति खंजर लहराकर लोगो को भयभीत कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशानिर्देश एवं मार्गदयर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी स्मृतिनगर तत्काल सूर्यामॉल पहुचे, जहां आरोपी आसिफ अली पिता वसीम अली उम्र 23 वर्ष निवासी रूमीशाह बाबा मज़ार के पास केलाबाड़ी दुर्ग लिस्टोमेनिया गेट में खंजर लहराकर लोगो के डरा धमका रहा था। पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर सूर्यामाल से सूर्याविहार जाने वाली रोड पर पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से दो नग स्टील का धारदार नुकीला खंजर समक्ष गवाहान वजह सबूत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सदर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी आसिफ अली पिता वसीम अली उम्र 23 वर्ष साकिन रूमीशाह बाबा मजार के पास केलाबाडी दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग को दिनांक 08/12/2024 के 01:05 बजे गिरफतार कर न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल पर भेजा गया है।
नाम आरोपी आसिफ अली पिता वसीम अली उम्र 23 वर्ष निवासी रूमीशाह बाबा मज़ार के पास केलाबाड़ी दुर्ग थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग