वाहन चोरी व नकबजनी के शातिर आरोपी चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे, 2 लाख के चोरी का माल बरामद
अंजोरा चौक से एक्टिवा वाहन, BSNL एक्सचेंज रसमड़ा से बैटरी, केबल की किये थे चोरी
दुर्ग। वाहन चोरी व नकबजनी के शातिर 4 आरोपी दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े। अंजोरा चौक से एक्टिवा वाहन, BSNL एक्सचेंज रसमड़ा से बैटरी, केबल चोरी किये थे। चोरी गई एक्टिवा वाहन तथा बैटरी, केबल 2 लाख रुपए चोरी का माल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी गुरतेज सिंग वाधवा निवासी स्टेशन पारा राजनांदगांव ने दिनांक 25/08/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 20/08/2024 को 10.00 बजे अपने होण्डा एक्टिवा वाहन कमांक सी.जी.08ए.डी 5062 को ग्राम अंजोरा चौक देशमुख होटल के सामने खड़ी कर नाश्ता करने होटल के अंदर गया। बाहर आकर देखा तो उसके वाहन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था।
दूसरे प्रकरण में प्रार्थी डोलेश्वर कुमार बागडे एसडीओ बी.एस.एल.एल. एक्सचेंज रसमडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 18/08/2024 के रात्रि 9.30 बजे किसी अज्ञात चोर द्वारा एक्सचेंज का ताला तोड़कर अंदर रखे 01 नग 12 वोल्ट बैटरी तथ करीबन 65 मीटर केबल तार को चोरी कर लिया गया है। थाना प्रभारी पुलगांव पुष्पेन्द्र भट्ट के दिशा-निर्देश पर चोरी के प्रकरणों का गंभीरता से निकाल करने व शत प्रतिशत मशरूका बरामद करने हेतु चौकी प्रभारी अंजोरा रामनारायण ध्रुव के नेतृत्व में अपनी टीम के सांथ अज्ञात आरोपियों की पतातलास कर रहे थे।
मुखबीर की सूचना पर आरोपी अभिषेक रामटेके, आदित्य दास तथा आकाश यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जिन्होने उपरोक्त दोनों चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किये। आरोपियों से चोरी गये एक्टिवा वाहन तथा बैटरी, केबल बरामद किया गया तथा आरोपी गोकुल देवराज को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
जिन्होने थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र से एक्टिवा वाहन चोरी करना कबूल किये जाने से आरोपी सदर से एक्टिवा वाहन सी.जी. 07बी. एक्स 6578 बरामद कर आरोपी तथा मशरूका को थाना पद्मनाभपुर का घटना होने से पद्मनाभपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि रामनारायण सिंह ध्रुव, प्र.आर. आशीष सिंह राजपूत, सुरेश रात्रे बिहारीराम ध्रुव आर. बृजमोहन सिंह, टोमन देशमुख, योगेश चंद्राकर, सुरेश साहू चौकी अंजोरा की अहम भूमिका रहीं।
बरामद चोरी का माल
दो एक्टिवा वाहन कमांक सी.जी. 08ए.डी 5062 सी.जी. 07बी.एक्स 6578 कीमती 1,80,000 रू. तथा 01 नग बैटरी व केबल तार कीमती 20,580 कुल 2,00,580 रूपये
गिरफ्तार आरोपी
01. अभिषेक रामटेके पिता दिनेश रामटेके उम्र 23 साल
02. आदित्य दास उर्फ शुक्ला पिता हरिनारायण उम्र 25 साल
03. आकाश यादव उर्फ हुआ पिता रमेश यादव उम्र 19 साल तीनों निवासी ग्राम रसमडा शीतला पारा पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला-दुर्ग (छ.ग.)
04. गोकुल देवराज पिता पुनीत देवराज उम्र 22 वर्ष साकिन रसमड़ा पानी टंकी के पास चौकी अंजोरा जिला दुर्ग (छ.ग.)