गोदाम से टाइल्स चोरी
दुर्ग। बाउण्ड्रीवाल से कूद कर गोदाम में रखे टाइल्स चोरी का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
अनिल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक प्रार्थी अनिल कुमार जैन उम्र 57 साल पिता महावीर प्रसाद जैन, मोहन नगर मंगल भवन के पास दुर्ग निवासी ने शिकायत दर्ज कराया है कि धमधा रोड बाईपास के पहले बोदगा पुलिया के पास अनिल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से मार्बल्स, टाइल्स, सेनेटरी आदि सामानो का दुकान है एवं दुकान के करीबन 30 मीटर पीछे गोदाम है। 26 जून सुबह 9.30 बजे गोदाम गया तो देखा कि गोदाम में शेड के अंदर रखे टाइल्स की पेटी बिखरा हुआ अव्यवस्थित पड़ा हुआ था। टाइल्स की पेटी की गिनती की गई तो उसमें कुल 8 पेटी कम थी। 25 जून को दुकान खोलते समय करीबन 10 बजे देखा था तो गोदाम में टाइल्स व्यवस्थित रखा हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा गोदाम के बाउण्ड्रीवाल कुद कर शेड के अंदर कुल 08 पेटी टाइल्स (प्रत्येक पेटी में 05 नग टाइल्स भरा हुआ) कीमती करीबन 1440 रूपये को चोरी कर ले गया है।